Load Original Page



Hello! Guest
login Join







About us   Privacy-policy   contact-us  
SoloTutes Blog

Login   |    Join


Follow us on



©2020 SoloTutes




मुहावरे और लोकोक्तियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (quiz) । हिंदी भाषा परीक्षण (test)

मुहावरे और लोकोक्तियों से संबंधित इस प्रश्नावली को हल करने पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काफी मदद मिलेगी।। जैसे की DSSSB व अन्य राज्य स्तरीय चयन बोर्ड की परीक्षाओं में हिंदी भाषा से 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Prakash Joshi
updated: 23 May 2022

इस परीक्षण प्रश्नावली में हम कुछ महत्वपूर्ण मुहावरों और लोकोक्तियों से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न (objective questions) ले कर आये हैं, जिनका आम बोलचाल की भाषा में बहुत उपयोग होता है। 

To Check your Progress and get points for your performance
Login & Start the Test
OR
Start the Test Without Login
OR
Scroll Down to See Questions



Direction: (प्रश्न 1 से 5 ) दिए गए 4 विकल्पों में से मुहावरे का सही अर्थ छाँटिए।
Q.1. न सावन सूखा न भादों हरा -
  1. सदैव प्रसन्न रहना
  2. सदैव एक सी स्थिति में रहना
  3. सदैव दु:खी रहना
  4. सुख-दु:ख का भेद न जानना
Q.2. हाल पतला होना -
  1. डर जाना
  2. अस्वस्थ होना
  3. बोलती बंद हो जाना
  4. आर्थिक स्थिति खराब होना
Q.3. बाल की खाल निकलना -
  1. हजामत करना
  2. कष्ट पहुंचाना
  3. अधिक छानबीन करना
  4. कष्ट पहुंचाना
Q.4. बाल धूप में सफेद होना -
  1. बुढ्ढा होना
  2. रोगी होना
  3. उम्र के अनुसार अनुभवी न होना
  4. अत्यधिक समझदार होना
Q.5. हवा का रुख देखना -
  1. दिशा ज्ञान करना
  2. मुहूर्त पर विचार करना
  3. नजर देखकर बात करना
  4. जमाने का हाल समझकर काम करना
Direction: (प्रश्न 6 से 10 ) दिए गए वाक्य के संदर्भ में उपयुक्त मुहावरा छाँटिए।
Q.6. कपटी लोग मित्र के धनी होने पर आंखे फेर लेते हैं -
  1. पीठ दिखाना
  2. अंगूठा दिखाना
  3. हाल पतला होना
  4. आंखें बदलना
Q.7. सच्चे न्याय के लिए कौन सा मुहावरा उपयुक्त है?
  1. दूध का दूध पानी का पानी
  2. गागर में सागर भरना
  3. एक पंथ दो काज
  4. चूल से चूल भिड़ाना
Q.8. नौजवान बेटे की मृत्यु पर बूढ़े बाप की दशा का वर्णन करने के लिए कौन सा मुहावरा प्रयोग करेंगे?
  1. सिर मुडाते ओले पड़ना
  2. आसमान के तारे दिखाना
  3. जान के लाले पड़ जाना
  4. विपत्ति का पहाड़ टूटना
Direction: (प्रश्न 6 से 10 ) दिए गए वाक्य के संदर्भ में उपयुक्त मुहावरा छाँटिए।
Q.9. श्रीराम ने रावण के वंश को समाप्त ही कर दिया -
  1. इतिश्री करना
  2. टाट उलट देना
  3. खाट खड़ी कर देना
  4. नामोनिशान मिटा देना
Q.10. अत्यधिक परिश्रम के फलस्वरूप वह एकदम थककर बैठ गया है -
  1. निढाल हो जाना
  2. चूर चूर हो जाना
  3. अंग अंग ढीला होना
  4. अस्त व्यस्त हो जाना
Direction: (प्रश्न 11 से 15) दी गयी लोकोक्तियो के लिए नीचे दी गये चार विकल्पों में से उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिए।
Q.11. आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास -
  1. साधुओं की संगति छोड़ देना
  2. गृहस्थी के झंझटों में फंस जाना
  3. वांछित कार्य छोड़कर अन्य कार्यों में लग जाना
  4. भक्ति छोड़कर व्यापार करने लगना
Q.12. घर मे नहीं दाने, बीबी चली भुनाने -
  1. सामर्थ्य न होने पर भी परोपकार की बातें करना
  2. व्यर्थ के कामों में समय नष्ट करना
  3. शेखी बघारना
  4. सामर्थ्य से बाहर काम करना
Q.13. पढ़ें फ़ारसी बेचें तेल, यह देखो कुदरत का खेल -
  1. बेकार रहना
  2. विद्या का अपमान करना
  3. फारस में पढ़े लिखे लोग तेल बेचने का व्यापार करते हैं।
  4. योग्यता की तुलना में विवशता के कारण निम्न स्तर का कार्य करना
Q.14. कोयले की दलाली में हाथ काले -
  1. सोहबत का असर पड़ता ही है
  2. बुरे काम का बुरा नतीजा होता है
  3. बुरे काम मे सहायता करने पर बुराई हाथ लगती है
  4. कोयले के पास न जाने पर भी कलोंच लग ही जाती है।
Q.15. खोदा पहाड़ निकली चुहिया -
  1. गलत काम करना
  2. मुसीबत मोल लेना
  3. अपने प्रयत्न में असफल होना
  4. परिश्रम को देखते हुए बहुत कम फल मिलना
Direction: (प्रश्न 16 से 20) प्रत्येक प्रश्न में दिए गए वाक्य को व्यक्त करने के लिए  उपयुक्त लोकोक्ति का चयन कीजिए।
Q.16. अकेला मनुष्य कोई बड़ा काम नही कर सकता -
  1. दीवाल से सिर मारना
  2. अकेला चना भाड़ नही फोड़ सकता
  3. अपनी खिचड़ी अलग पकाना
  4. कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा
Q.17. बड़े लोग देखने की अपेक्षा सुनने में ज्यादा विश्वास कर लेते हैं -
  1. चिराग तले अंधेरा
  2. कहें खेत की सुनें खलिहान की
  3. बड़ों के कान होते है आँख नहीं
  4. ऊंट न जाने किस करवट बैठे
Q.18. विवशतावश कोई काम करना, इस वाक्य को व्यक्त करने के लिए उपयुक्त लोकोक्ति है -
  1. रपट पड़े की हर गंगा
  2. दबी बिल्ली चूहे से कान कटाती है
  3. वक़्त पर गधे को भी बाप कहा जाता है
  4. उतर गयी लोई तो क्या करेगा कोई
Q.19. चाहने वाले कि इच्छा ही सर्वोपरि होती है | इस वाक्य के लिए उपयुक्त लोकोक्ति है-
  1. अपना हाथ जगन्नाथ
  2. पिया चाहे सो सुहागिन
  3. मीटौ सोई जो जाहि भावै
  4. बिंध गया सो मोती
Q.20. अपनी शक्ति के अनुसार ही खर्च करना -
  1. घर गेंहू तो कनक उधरौ
  2. कर वहिना बल आपनी
  3. तेते पांव पसारिये जेती लंबी सौर
  4. खरी मजूरी चोखा काम
Q.21. 'आ बैल मुझे मार' लोकोक्ति का सही अर्थ है -
  1. छेड़छाड़ करना
  2. जानबूझकर मुसीबत में पड़ना
  3. व्यर्थ ही किसी को गाली देना
  4. बैल के सामने बैठ जाना
Q.22. 'अपनी करनी पार उतरनी' लोकोक्ति का सही अर्थ है -
  1. जैसा करोगे वैसा भरोगे
  2. अपने दुःखों के लिए दूसरों को दोष क्यों
  3. अपने ही कर्मो से व्यक्ति को सफलता मिल सकती है
  4. सब भाग्य का खेल है
Q.23. ' कागज काला करना ' मुहावरे  का सही अर्थ क्या है?
  1. पत्र लिखना
  2. काम को बिगाड़ देना
  3. मूर्खता प्रदर्शित करना
  4. बेकार की बातें लिखना
Q.24. 'हाथ पांव फूल जाना' मुहावरे का क्या अर्थ है?
  1. प्रसन्न होना
  2. बीमार हो जाना
  3. चोट लग जाना
  4. बुरी तरह घबरा जाना
Q.25. 'गोली मारना' मुहावरे का सही अर्थ है -
  1. हत्या करना
  2. धोखा देना
  3. झूठ बोलना
  4. उपेक्षापूर्वक त्याग करना
SIMILAR FOR YOU

Videos from Youtube 〉

सामान्य हिंदी मुहावरे लोकोक्तियाँ शब्द विशेष वस्तुनिष्ठ प्रश्न Muhavare Lokoktiyan hindi part -10
सामान्य हिंदी मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ शब्द, (हिंदी व्याकरण), महत्त्वपूर्ण एवं अनिवार्य शब्द, Muhavare
हिन्दी।विलोम शब्द।full hindi vilom shabd practice/study91/Nitin sir
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ---------------------------------------------------------------------------------------- ...
मुहावरे और वाक्यांश || अभ्यास सेट - 109 || सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वस्तुनिष्ठ अंग्रेजी व्याकरण
मुहावरे और वाक्यांश || अभ्यास सेट - 109 || सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वस्तुनिष्ठ अंग्रेजी व्याकरण #IdiomsAndPhrases #Idioms #ObjectiveGrammar ... का उपयोग करें ...
अंग्रेजी मुहावरे
संदीप केसरवानी सर द्वारा इंग्लिश मुहावरे और वाक्यांश | 2010 से अब तक जो परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न हमारे नए चैनल की सदस्यता लें: ... मैथ्स मैजिक: ...
हिंदी शिक्षण विधियां | शिक्षण विधियों का टेस्ट | Reet Hindi Teaching Method| Hindi Test Series
हिंदी शिक्षण विधियां | Hindi Ki Shikshan Vidhi | Reet Hindi Teaching Method Test Series Welcome to our youtube channel learn with cp About this ...
2000 से 2016 तक सभी मुहावरे
SSC CGL MAINS EXAM 2017 में हमारे विशेषज्ञ से क्रैक (अंग्रेजी) की लाइव रणनीति प्राप्त करें। अपनी योजना को और अधिक बनाने के लिए विशेषज्ञ की सलाह लेना हमेशा अच्छा होता है ...
Pharmacognosy Aptitude Test Practice Test #2 Human Anatomy and Physiology